श्री जगदीश चंद्र वर्मा मेमोरियल द्वारा आयोजित एथलेटिक चैम्पियनशिप कार्यक्रम में मावले वेलफ़ेयर फाउंडेशन के फाउंडर श्री रोहित मावलें और हमारी टिम को बतौर गेस्ट ऑफ ओनर आमंत्रित किया गया। इस अदभुत कार्यक्रम की आयोजकों को बधाई । श्री जगदीश चंद्र वर्मा मेमोरियल खेल कूद के क्षेत्र में विद्यार्थियों के करियर निर्माण में एक महत्वपूर्ण व सार्थक भूमिका निभाएगा, ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं।
Stay Connected