ॐ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च। भगवान सदाशिव की कृपा से #विधानसभा क्रमांक 2 के वार्ड 28 के शिव शक्ति नगर के शिव मंदिर में द्वितीय सावन सोमवार में रुद्राभिषेक का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मातृशक्तियां एवं श्रद्धालु बहनें सम्मिलित हुई, सभी ने श्रद्धाभाव से पूजन कर पुण्यलाभ अर्जित किया । उसके बाद बाबा अमरनाथ के रूप में बर्फ का शिवलिंग बनाकर सभी भक्तजनों ने पूजा अर्चना करी। रुद्राभिषेक में आये शिव भक्तों ने कहा कि हम सब रहवासियो के लिए सौभाग्य की बात है जो हम इस तरह के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए, यहाँ हमारी आत्मशुद्धि के साथ ही पूरे नगर का वातावरण शुद्ध होता है।
Newsletter