कल्याण स्वरुप, माया अधीश्वर भगवान शिव की जय ! मावलें वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रुद्राभिषेक के आयोजन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड 28 के शिव शक्ति नगर के शिव मंदिर में शिव रुद्राभिषेक के आयोजन में सैंकड़ों भक्तजनों ने शिव भक्ति में सराबोर होकर नृत्य एवं भक्ति रसपान किया। इस सोमवार महांकाल शशृंगार किया गया था। आरती पश्चात् सभी उपस्थितों ने क्षेत्र के विकास, समृद्धि और स्नेह सौहार्द्र की प्रार्थना की। #मावलेफाउंडेशन #mawalefoundation #सेवा
Newsletter